
मंथान डेम ये पेंच नदी ते जस को पाइपलाइन के माध्यम से ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्मित ओवरहेड पानी की टंकियां तक पहुंचाया जाना है एवं इस पानी को पाइप लाइन के माध्यम से घर-घर नल लगाकर पेयजल पहुंचना जाना है,,,, लेकिन जल आपूर्ति विभाग व ठेकेदार की लापरवाही के वजह से इस भीषण गर्मी को इस योजना के माध्यम से घरों पर पहुंचने वाली पेयजल से ग्राम पंचायत के कई गांव एवं ग्रामीण जन वंचित
गर्मी के दौर में पानी की सप्लाई से ग्रामीण गण बहुत परेशान है लाखों रुपए की लागत से बनी पानी की टंकी शोभा की सुपारी बंद करती है पाइपलाइन बनाने एवं निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार काम नहीं होने से नालंदा योजना पर असर पड़ा है परासिया ब्लॉक के कई ग्रामीण एवं नगर पंचायत लग्जरी योजना से विभाजित हो रही है ग्राम इकलेरा अंबाला ,भमोडी,पालाचौरई पानी की पूर्ति सप्ताह में दो-तीन बार मिल रही है जिससे कि ग्रामीण जनों में उसका आक्रोश भरा हुआ है ।
ग्रामीण जनों ने प्रशासन एवं जल मूर्ति विभाग से मांग एवं शिकायत की है कि नल जल योजना में निरंतर पानी को सप्लाई किया जाए की मुक्ति से राहत दिया जाए