A2Z सभी खबर सभी जिले कीबलिया
*मेरे रक्त का एक एक कतरा शिक्षा मित्र परिवार के लिए समर्पित है- शशिकांत*

बलिया। खून की कमी से जीवन व मौत के बीच संघर्ष कर रही महिला को समाजसेवी एवं शिक्षा मित्र संगठन के नेता शशिकांत चौबे ने रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की है। उनके इस प्रयास की सभी ने सराहना की है।
दुबहर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किसुनिपुर पर कार्यरत शिक्षा मित्र पंकज द्विवेदी की माताजी जिला अस्पताल बलिया में भर्ती हैं। चिकित्सकों ने उनके शरीर में रक्त की कमी बताई। जिसके चलते परिजन काफी परेशान थे।
सूचना मिलते ही शशिकांत फौरन अस्पताल पहुंचे और रक्तदान कर महिला की जिंदगी बचाने का सराहनीय कार्य किया। उनके इस प्रयास पर जनपद के शिक्षा मित्रों ने जमकर सराहना की है।
रक्तदान के बाद शशिकांत ने कहा कि मेरे रक्त के एक एक बूंद पर शिक्षामित्र परिवार का अधिकार है,जब भी जररूत पड़ेगी कभी भी पीछे नही रहूँगा।