
*जहांगीरगंज थाना अध्यक्षका नया कारनामा आया सामने स्थिति गंभीर होने के बावजूद गंभीर धारा में नहीं किया गया मुकदमा दर्ज*
*आरोपी रविंद्र यादव पेशे से सरकारी अध्यापक हैं कर रहे हैं धन बल का प्रयोग इसी वजह से वह बच रहे हैं*
जहागीरगंज थाना क्षेत्र के कोटिया अशरफ गांव में बीते 30 अप्रैल को हुए मारपीट में एक पक्ष को गंभीर चोटें आई थी । गंभीर चोटें आई पक्ष में एक युवक को गंभीर चोट आने के कारण उसे जहागीरगंज सी एच सी से रेफर कर, जिला अस्पताल जिला अस्पताल से रेफर होने के उपरांत लखनऊ आजमगढ़ होते हुए बनारस पहुंचा है। युवक की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। इसके बाद भी जहागीरगंज थाना अध्यक्ष की लापरवाही आ रही सामने।
जैसा कि विदित होगा 30 अप्रैल को मामूली कहासुनी में जहांगीरगंज थाना क्षेत्र के कोटिया अशरखपुर गांव में दबंगो के द्वारा उनकी दबंगई सामने आई। जिसमें एक पक्ष को बेरहमी से मारा पीटा गया। पीड़ित सुरेश यादव पुत्र रामहरख यादव ने स्थानीय थाना पर रविंद्र यादव पुत्र दुर्बली, अखिलेश पुत्र रवींद्र, मुलायम पुत्र रविंद्र, अंकुर पुत्र रविंद्र के ऊपर शिका