A2Z सभी खबर सभी जिले की

अभा सिर्वी महासभा तहसील संगठन की प्रथम बैठक टोकी में संपन्न





———————————-

तहसील कार्यकारिणी की घोषणा

———————————–

तहसील उपाध्यक्ष हीरालाल मुकाती

Related Articles

तहसील मिडिया प्रभारी पत्रकार सोहनलाल काग

______________________

रिपोर्टर : दिलीप कुमरावत MobNo 9179977597

_______________________

मनावर। (जिला धार) अखिल भारतीय सिर्वी महासभा तहसील संगठन मनावर की बैठक तहसील संगठन के नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बैठक श्री अंबिका स्कूल टोकी में आयोजित संपन्न बैठक में सिर्वी समाज टोकी के अध्यक्ष मोहन गेहलोद, वरिष्ठ समाज के पंच . राधेश्याम पवार , दीपक कोटवाल , प्रकाश सोलंकी, अजय राठौर मार्गदर्शन में.नवनियुक्त अध्यक्ष तेजालाल पंवार गठन किया तहसील अध्यक्ष तेजालाल पंवार के उपस्थिति में बैठक तहसील अध्यक्ष एवं वरिष्टपंचों द्वारा श्री आई माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ हुआ तहसील अध्यक्ष तेजलाल पवार द्वारा तहसील प्रतिनिधियों को अलग अलग तहसील के दायित्व देकर अपने तहसील कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें तहसील उपाध्यक्ष हिरालाल मुकाती सिंघाना, महासचिव दिपक परिहार बोरुद, सचिव संतोष सोलंकी टोंकी, कोषाध्यक्ष हुकुम आगल्चा ( अध्यापक ) बालीपुर, कृषि प्रकोष्ट भेरुलाल बर्फा कलवानी, विद्यार्थी प्रकोष्ट मोहन लाल सिंदड़ा सिघाना , विधि एवं न्याय प्रकोष्ट अमित चोयल मनावर, तहसील मिडिया प्रभारी सोहन लाल काग जाजमखेड़ी को बनाया इस अवसर पर गोपाल चोयल सात्तलाई , जितेन्द्र बर्फा गुलाटी, अन्तिम मुकाती कलवानी, सन्तोष बर्फा लुन्हेरा, नंदलाल काग साला, बाबूलाल राठौर उपस्थित रहे सभी तहसील प्रतिनिधियों को समाज बंधुओ ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी ! उक्त जानकारी अभा सिर्वी महा तहसील मिडिया प्रभारी सोहन लाल काग जाजमखेड़ी ने दी!

Back to top button
error: Content is protected !!