
रीवा नगर निगम के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल का हृदयाघात से आकस्मिक निधन भाजपा में शोक की लहर l
रीवा नेहरू नगर निवासी एवं रीवा शहर के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह पटेल का देर रात 2 बजे के करीब हार्ट अटैक से निधन हो गया है ,वर्तमान समय में जिस तरह से हार्टअटैक की लगातार घटनाएं हो रही है यह चौंकाने वाली घटनाएं हैं एक सप्ताह पूर्व पार्षद संजू सिंह ढेकहा का निधन हो गया था l
भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष, महापौर और जिला महामंत्री जैसे पद पर रहकर कर चुके हैं सेवा l