
कुशीनगर / हाटा कोतवाली के पिड़रा के टोला पिपरहिया में बीते सोमवार की रात घर में सो रहे युवक का पैर कूलर फैन से टच होने पर युवक करंट की चपेट में आने जाने से उसकी मौत हो गई।
हाटा कोतवाली के पिड़रा के टोला पिपरहिया निवासी घनश्याम यादव का 18 वर्षीय पुत्र आदित्य यादव सोमवार की रात खाना खाने के बाद मकान के कमरे में गर्मी से राहत के लिए कूलर फैन चला कर सोया हुआ था । रात में को सोने के दौरान आदित्य का पैर बेड के सटे चल रहे कूलर फैन में टच कर जाने से आदित्य को विद्युत करंट लग गया । परिजनों को जैसे ही रात को विद्युत करंट लगने की जानकारी हुई । आनन फानन में रात को ही युवक को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुकरौली ले गये। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। मेडिकल कालेज ले जाते समय रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।