A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेछत्तीसगढ़धमतारी

बिजली की आंख मिचौली से नगरवासी हलाकान, विभाग के प्रति लोगों की बढ़ रही नाराजगी

कैसे करे शिकायत, फोन नहीं उठाते कर्मचारी

श्रवण साहू, कुरूद। जिले में आंधी व हल्की बूंदाबांदी ने बिजली विभाग के तैयारी की पोल खोल दी है। मानसून की लेटलतीफी से पर्याप्त बारिश नहीं हो रहीं हैं जिससे लोग उमस भरी चिपचिपे गर्मी से परेशान हैं ऊपर से बिजली की आंख मिचौली व लो वोल्टेज इस समय आग में घी डालने का काम कर रही है। कुरूद नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में फॉल्ट की समस्या बनी ही रहती है जिस कारण बिजली रात हो या दिन किसी भी वक्त छू मंतर हो जाती है। बिजली गुल होने से छोटे-बड़े सभी वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं।

लाइनों के मेंटनेंस पर उठ रहे सवाल, सिर्फ खानापूर्ति तो नहीं :

नगर में विद्युत आपूर्ति रात में 11 बजे से करीब 2 बजे तक बाधित रहा। जिससे रात में मच्छरों के प्रकोप व गर्मी ने हलाकान कर दिया।लोग अपने हाथ से हवा देते रहें। वहीं दिन में सुबह होते ही फिर से फॉल्ट सुधारने के नाम पर सप्लाई बंद कर दी गई। इस बीच उमस भरी गर्मी ने सबको बैचेन कर दिया। बिजली विभाग सब स्टेशन कुरूद के कर्मचारियों के अनुसार लाइन में फॉल्ट होने के कारण कई बार बिजली बंद हो रही है। वहीं ग्रामीण अंचलों में भी लोग खासे परेशान हैं। ऐसे में जब कुछ माह पहले दिनभर पॉवर कट कर लाइन मेंटनेंस किया गया तो फिर इस तरह की समस्या क्यों बनीं हुई है? क्या वह मेंटनेंस सिर्फ खानापूर्ति ही हैं?

विद्युत विभाग के प्रति लोगो का गुस्सा उबल रहा :

दिन हो या रात बार-बार बिजली गुल होने से विद्युत विभाग के प्रति लोगो का गुस्सा उबल रहा है जो कभी भी किसी भी वक्त फुटकर आक्रामक रूप ले सकता है।क्योंकि यह समस्या दो-तीन महीनों से लगातार बनी हुई है। नगर के शिक्षक कॉलोनी, सन सिटी पर दबाव बढ़ने से लो वोल्टेज की समस्या भी रहती है। शिकायत के बाद आइडिया टॉवर के पास वाला ट्रांसफार्मर को रिपेयर कर काम चलाया जा रहा है। वहीं नगर में जगह जगह फॉल्ट की समस्या आते ही रहती है।

कैसे करे शिकायत, फोन नहीं उठाते कर्मचारी:

लोगो ने बताया कि बिजली अवरोध की शिकायत करने के लिए जब विभाग द्वारा जारी मोबाइल नंबर पर कॉल किया जाता है तो वहाँ मौजूद कर्मचारी फोन ही नहीं उठाते। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की जबावदेही तय होना चाहिए। नही तो लोग हलाकान और परेशान होते रहेंगे। इससे संबंधित सोसल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें एक नागरिक कार्यालय में मौजूद कर्मचारी से फोन नही उठाने पर नाराज नजर आ रहे हैं।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!