A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेश

47 के पार पहुंचा प्रदेश में पारा, कानपुर में सबसे गर्म रात, कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

*47 के पार पहुंचा प्रदेश में पारा, कानपुर में सबसे गर्म रात, कई क्षेत्रों के लिए अलर्ट*

यूपी में गर्मी रोज नए रिकॉर्ड बना रही है। मंगलवार को प्रयागराज का पारा 47 डिग्री को पार कर गया। दूसरी ओर कानपुर में 32 डिग्री के साथ प्रदेश की सबसे गर्म रात रही।
गर्मी की तीव्रता और लू का दायरा दोनों मंगलवार को बढ़ा। प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में रहे। पारे का चढ़ना भी जारी रहा। सर्वाधिक प्रभावित रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके। यहां तापमान भी बढ़ा और लू का असर भी ज्यादा रहा। उत्तरी तराई के इलाकों गोरखपुर और बहराइच और प्रयागराज में भी सामान्य से कुछ अधिक गर्मी रही।
वहीं बुंदेलखंड के इलाकों में लू नहीं रही, हालांकि गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। दिन और रात दोनों में पारा चढ़ रहा है और लोग गर्मी से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन तक फिलहाल ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर में 2019 के जून में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं प्रयागराज में 2019 में 48.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। लखनऊ में भी 2019 के जून में पारा 44.9 डिग्री दर्ज हुआ था।
*रात भी हुई गर्म, कानपुर में पारा 34 पार,*
मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रातें भी खूब गर्म रहीं। लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से अधिक रहा। कानपुर में रात का पारा 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा। झांसी में 32.4, लखनऊ में 31, बाराबंकी में 30, हरदोई में 31, खीरी में 30, बलिया में 30, प्रयागराज में 31.8, शाहजहांपुर 30.2, इटावा 30, आगरा में 31.5 और अलीगढञ में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

*यूपी के इन शहरों में ज्यादा है तापमान*
लखनऊ: 44..7
बाराबंकी: 44.5
कानपुर :45.7
गोरखपुर :43.8
वाराणसी :45.3
बहराइच :44.5
प्रयागराज: 47.1
सुल्तानपुर: 45.4
फुरसतगंज :45.2
बस्ती: 44.2
नजीबाबाद: 43.0
मुरादाबाद: 42.4
मुजफ्फरनगर: 42.3
मेरठ : 43.1

*इन शहरों के लिए जारी हुई मौसम विभाग ने चेतावनी*
*रेड अलर्ट*
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर और आसापास के इलाकों में भीषण लू का असर दिखाई दे सकता है।

Related Articles

*आरेंज अलर्ट*
प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदासनगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में लू चलने के आसार हैं।

*येलो अलर्ट*
सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कgुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया और आसपास।.

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!