
राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर निर्माण युवा संतोष चौहान और महिलाओं का सम्मान किया गया।
जिले से आए थे अधिकारी।
संतोष का सम्मान करने उमरबन।
राहुल सेन मांडव
मो 9669141814
मांडू न्यूज// उमरबन भमोरी में राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस मनाया गया। धार जिले के बाहुल्य आदिवासी क्षेत्र के एक आदिवासी लड़के ने बुनकर शिल्पी संतोष चौहान जो महिलाओं को और पुरूषों को अपनी कला निशुल्क सीखा रहे है। साथ ही संतोष के हाथों की साड़ीया आज भी फिल्म इंडस्ट्री में जाती है। व कई अभिनेत्रीयो से संतोष का संपर्क हैं। वही फिल्म अभिनेत्री रेखा ने संतोष के हाथों से बनाई साड़ी पहन कर बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्रस्तुति दी थी। पत्रिका ने 2020 को खबर भी प्रकाशित की थी। आज भी संतोष के पास ऑडर पर साड़िया बना कर मुंबई फिल्म इंडस्ट्री भिजवाते है। धार जिले के उमरबन में मात्र माहेश्वरी साड़ी बन रही है। उमरबन के ग्राम भमोरी में संतोष को एक सरकारी क्वार्टर रहने व महिलाओं व पुरुषों को सिखाने के लिए दिया गया है जो कि माहेश्वरी साड़ी टैनिंग सेंटर के नाम से कहलाता है। अब तक संतोष ने 500 महिलाओं व पुरुषों को ट्रेनिंग दे चुके हैं। आज भी 500 ग्रामीण अलग- अलग जगह काम कर रहे हैं। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस पर धार जिला ग्रामीण उद्योग अधिकारी गिरीश वाघमारे जिला डीपीएम अधिकारी प्रमोद दुसाने, प्ररवीन सोलंकी, शशि कला,ने सम्मान किया। राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर मास्टर शिल्पी संतोष बच्चूसिंह चौहान का सत्कार किया गया। तथा जिले के बुनकर युवंश आजीविका स्व सहायता समूह के सदस्यों के मध्य बुनकर के वर्तमान स्थिति तथा भविष्य की रूपरेखा के अंतर्गत निर्मित योग्य सामग्री के निर्माण और निर्यात के लिए आवश्यक योग्यताओं की चर्चा की। माहेश्वरी साड़ियों की तरह बालीपुर सिल्क साड़ी के नाम से यह साड़ियो का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को साकार करते हुए आत्म निर्भर भारत बनाने को लेकर शासन के माध्यम से महिलाओं के समूह के अंतर्गत महिलाओं को मास्टर शिल्पी बुनकर संतोष चौहान ने प्रशिक्षण देकर साड़ियां बनाना सिखा रहे महिलाए अब हैडलूम मशीन पर शानदार साड़ियां बना रही है इससे महिलाओं को रोजगार उपलब्ध हो रहा है। इसी अवसर पर। ऊकार मुवेल संतोष मुवेल और राहुल सोलंकी ने मास्टर शिल्पी संतोष चौहान का आभार व्यक्त किया।