मेराल से बहुजन समाज पार्टी जिला कमिटी गढ़वा के तत्वाधान में वरिष्ठ बसपा नेता नथुनी राम के गढ़वा आवास पर पार्टी की बैठक आहूत की गई।
मेराल से बहुजन समाज पार्टी जिला कमिटी गढ़वा के तत्वाधान में वरिष्ठ बसपा नेता नथुनी राम के गढ़वा आवास पर पार्टी की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर पार्टी से निस्कासित पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौत्तम को रांची प्रदेश कार्यालय में ससम्मान पूर्वक पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत गढ़वा जिला कमिटी ने स्वागत किया।

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
मेराल से
बहुजन समाज पार्टी जिला कमिटी गढ़वा के तत्वाधान में वरिष्ठ बसपा नेता नथुनी राम के गढ़वा आवास पर पार्टी की बैठक आहूत की गई। इस अवसर पर पार्टी से निस्कासित पूर्व जिला अध्यक्ष संजय कुमार गौत्तम को रांची प्रदेश कार्यालय में ससम्मान पूर्वक पार्टी में शामिल होने पर उनका स्वागत गढ़वा जिला कमिटी ने स्वागत किया।
बुधवार को जिला कमिटी द्वारा फूलमाला देकर संजय कुमार गौतम को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संजय कुमार गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी के लिए अनुशासन में रहकर पार्टी द्वारा दिया गया कार्यों को आगे बढ़ाने का काम करेंगे, आने वाला आसन्न लोकसभा चुनाव में पलामू के सीट पर पार्टी के प्रत्याशी को चुनाव जीता कर बसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करेंगे।
इस अवसर पर बसपा के वरिष्ठ नेता नथुनी राम,चतरा लोकसभा प्रभारी सह गढ़वा विधान सभा क्षेत्र पूर्व प्रत्यासी वीरेंद्र साव, जिला प्रभारी नंदा पासवान, जिला कोषाध्यक्ष ज्ञानी राम,पूर्व जिला अध्यक्ष बिगु राम, पूर्व जिला प्रभारी रामचंद्र राम, पूर्व उपाध्यक्ष वीरेंद्र चंद्रवंशी, पूर्व मुखिया यमुना प्रसाद रवि, बसपा नेता छोटेलाल राम रंजीत कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद राम,
श्री राम रवि सहित जिला कमिटी के सभी लोगों ने संजय कुमार गौत्तम का गर्मजोशी से पार्टी में स्वागत किया गया। इस अवसर जिला प्रभारी नंदा पासवान ने कहा संजय कुमार गौतम का गढ़वा जिला कमिटी स्वागत करता है साथ ही पार्टी हित में संजय कुमार गौतम की वापसी से पार्टी को मजबूती मिलेगा।
जिला प्रभारी नंदा पासवान ने कहा कि भारतीय संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर साहब का चौदह अप्रैल को 134वा जयंती गढ़वा जिला कमिटी के तत्वधान में चिरौंजिया बसपा गढ़वा विधान सभा स्तरीय कार्यालय में मनाया जाएगा, इस अवसर पर पार्टी के सभी स्तर के नेता कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यकर्म को सफल बनाएं।
पूर्व गढ़वा विधान सभा प्रत्यासी बीरेंद्र साव ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी के जितने भी नेता पार्टी से निस्कासित किए गए हैं सभी का पार्टी में स्वागत है सभी लोग पार्टीहित में लगकर बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करें। इस बार का चुनाव बहन कुमारी मायावती जी एवं मान्यवर श्री नरेन्द्र मोदी के बीच है। निश्चित है बहन जी इस बार देश की प्रधानमंत्री बनेगी।