
समाधि
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज के शिष्य वर्तमान के मुनियों में सबसे पुराने दीक्षित मुनि पद पर विराजमान उत्कृष्ट चर्या पालक महामुनि श्री भूतबलिसागर जी मुनिराज की सल्लेखनापूर्वक समाधि आष्टा, जिला-सिहोर, मप्र में हुई।
शिवानी जैन एडवोकेट, डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, डॉ आरके जैन, विनय जैन, इं आकाश कुमार जैन, इं राकेश जैन,डॉ एच सी अंजू लता जैन, डॉ अनीता जैन, सीमा जैन , विमलेश जैनआदि ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि
महाराज जी देशवासियों के हृदय और मन मस्तिष्क में सदैव जीवंत रहेंगे । उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर राष्ट्र निर्माण और राष्ट्र कल्याण का मार्ग की प्रस्तुत होगा।