
अंबेडकरनगर। स्वास्थ्य विभाग की जांच में शनिवार को तीन निजी क्लीनिक बिना मान्यता चलते मिले। तीनों के संचालकों के पास कोई डिग्री नहीं मिली। सीएमओ को रिपोर्ट दिए जाने पर अब कार्रवाई होना तय है।
शिकायतों के बाद विभागीय निर्देश पर अकबरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ. नूर शनिवार को सैदापुर बाजार पहुंचे। वहां शिवम क्लीनिक पर मिले गुल्ली नामक व्यक्ति मरीज देख रहे थे। उनके पास कोई डिग्री नहीं थी। फार्मेसी की भी कोई डिग्री नहीं मिली। उन्हें तत्काल क्लीनिक बंद करने का निर्देश दिया गया। उसी भवन के भूतल में कविता नामक महिला द्वारा प्रसव कराए जाने के प्रमाण मिले। उसके पास भी कोई डिग्री नहीं थी। सिकंदरपुर बाजार में कृष्णावती नामक महिला द्वारा भी प्रसव कराए जाने के साक्ष्य मिले। इन दोनों महिलाओं को भी क्लीनिक तत्काल बंद करने को कहा गया। निरीक्षण से लौट कर सीएचसी प्रभारी ने अपनी रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है।