
असंतुलित होकर ट्रेलर पलटा, लगी आग, चालक जिंदा जला।
पाली जिले के गुड़ा एंदला थाना क्षेत्र के रामपुरा की ढाणी के निकट मंगलवार देर रात एक ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। इस दौरान ट्रेलर में आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने चालक के शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह रामपुरा ढाणी के निकट ट्रेलर असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के दौरान ट्रेलर में आग लग गई। जिससे चालक जिंदा जल गया। मृतक की शिनाख्त अजमेर जिले के मसूदा निवासी आमिर खान के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। इसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा गया।
ट्रेलर में भरा था सीमेंट बनाने का सामानपुलिस ने बताया कि ट्रेलर गुजरात से जयपुर जा रहा था। ट्रेलर में सीमेंट बनाने के काम आने वाल मेटेरियल भरा हुआ था। इस दौरान बीच रास्ते यह हादसा हो गया।