सिंगरौली शिवराज सिंह और उनकी पत्नी का फाँसी पर मिला शव
सिंगरौली - बड़ी खबर शिवराज सिंह और उनकी पत्नी का फाँसी पर मिला शव मौके पर लिखित कागजात को पुलिस ने किया बरामद वन विभाग में पदस्थ शिवराज का शराब का वीडियो आया था सामने ड्यूटी के दौरान शिवराज की सहकर्मी रजनी गुप्ता ने शराब का वायरल किया था वीडियो वीडियो वायरल होने के बाद शिवराज को सस्पेंड कर दिया गया था सस्पेंड होने के बाद से ही घर सीधी चले गये थे आज सीधी से शिवराज सिंह और उनकी पत्नी आये थे बैढ़न स्थिति वन विभाग के सरकारी आवास वन विभाग में क्लर्क के पद पर पदस्थ थे शिवराज सिंह। कोतवाली थाना के बैढ़न हनुमान मंदिर के फॉरेस्ट कॉलोनी के सरकारी बंगले का मामला