A2Z सभी खबर सभी जिले की

सर्व अनु0जाति संघर्ष समिति खण्ड महेंद्रगढ़ के प्रधान बने विकास खिंची 

रिपोर्टर रामगोपाल बैरवा बांदीकुई दौसा

खबर महेंद्रगढ़ से 10 अगस्त अनुसूचित जाति संघर्ष समिति के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर में महेंद्रगढ़ समिति के त्रिवार्षिक खंड स्तरीय चुनाव करवाने के संबंध में समिति के प्रधान चन्दन सिंह जालवान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया । बैठक का संचालन करते हुए समिति के महासचिव एवं कबीर सामाजिक उत्थान संस्था, दिल्ली के वाईस चेयरमैन बिरदी चंद गोठवाल ने सभा में गत बैठक की कार्यवाही पढ़कर सुनाई जिसका सर्व सहमति से अनुमोदन कर दिया गया । इसके बाद गोठवाल ने सभा को सर्व अनुसूचित जाति संघर्ष समिति द्वारा अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी भी दी। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी एडवोकेट भीम सिंह दहिया और सहायक चुनाव अधिकारी खण्ड नारनौल के प्रधान सुरेश नारनोलिया व पूर्व लेखाकार हरिराम सिरोहा की अगुवाई में खण्ड महेंद्रगढ़ के विभिन्न पदों का आम सहमति से निर्विरोध चयन कर दिया गया जिसमें प्रमुख सलाहकार संतलाल खिंची महेंद्रगढ़, प्रधान विकास कुमार खिंची बचीनी, वरिष्ठ उप प्रधान हरि सिंह खातोद, उप प्रधान राजेंद्र जालवान कोथल खुर्द, सचिव सुमेर सिंह चौहान बधवाना और कोषाध्यक्ष विजयपाल सिसोठ को आम सहमति से निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। समिति द्वारा सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को फूल-मालाएं पहनाकर व बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर की फोटो भेंटकर सम्मानित किया गया और समिति के प्रमुख सलाहकार लाला राम नाहर द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई । खण्ड महेंद्रगढ़ के प्रधान विकास खिंची ने आश्वासन दिया कि दलितों के हक, अधिकार और सामाजिक न्याय की लड़ाई में महेंद्रगढ़ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी हमेशा अहम भूमिका निभाएगी । समिति प्रधान चन्दन सिंह जालवान ने सफल व शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी का आभार व्यक्त किया और खण्ड अटेली के आगामी चुनाव धनौंदा स्कूल में 17 अगस्त को करवाने की पुष्टि की।इस अवसर पर समिति के पूर्व डीएफओ वीर सिंह गोठवाल, मास्टर ताराचंद, थानेदार महावीर प्रसाद, पूर्व चीफ मैनेजर प्रेम सरोहा, पूर्व प्रधान रोशन लाल निंबल, सहीराम कलोरिया, सुरेश जालवान, भोमराज, चेयरमैन सुंदरलाल जोरासिया, दीपक कुमार, शीशराम जाखड़ आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!