
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए भाजपा अमृतसर द्वारा पुतलीघर में एक कैंप का आयोजन किया गया जिसमें केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का लाभ जनता को मौके पर ही प्रदान किया गया। इस कैंप का आयोजन भाजपा जिला उपाध्यक्ष मीनू सहगल द्वारा किया गया, जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक तथा भाजपा अमृतसर के जिला अध्यक्ष हरविंदर सिंह संधू विशेष रूप से उपस्थित हुए। उनका साथ इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव खोसला आदि भी उपस्थित थे। इस कैंप में सैकड़ो की संख्या में इलाके के लोगों ने पहुंच कर मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाया।
श्वेत मलिक ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता की जरूरतों को विशेष रूप से ध्यान में रखकर कई लाभकारी योजनाएं तैयार कर के उन्हें धरातल पर उतर गया है। इसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना, आयुष्मान भारत योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, विश्वकर्मा योजना आदि जैसी कई अन्य योजनाएं शुरू की हैं, जिनका लाभ देश की जनता को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश की 80 करोड़ जनता को के लिए गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ अगले पांच वर्षों के लिए बड़ा दिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब की आम आदमी पार्टी की भगवंत मान सरकार द्वारा केंद्र की मोदी सरकार द्वारा जारी योजनाओं का लाभ पंजाब की जनता तक नहीं पहुंचाया जा रहा, जिसके चलते भाजपा द्वारा इसका लाभ कैपों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचाया जा रहा है।
हरविंदर सिंह संधू ने कहा कि आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार द्वारा केंद्र की भाजपा सरकार की कुछ योजनाओं को पंजाब की जनता तक अपना नाम देकर पहुंचाया जा रहा है। जबकि जनता आम आदमी पार्टी की इस धोखेबाजी को अच्छी तरह पहचान चुकी है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पंजाब की जनता तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए गाड़ियों के माध्यम से कैंप लगाकर इन योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा जा रहा था। जिन इलाकों में मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा वहां पर भाजपा द्वारा विशेष कैंप लगाकर योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज यह कैंप लगाया गया है जिसमें भारी मात्रा में इलाके के लोगों द्वारा योजनाओं का लाभ लिया जा रहा है।
मीनू साइकिल ने इस अवसर पर कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस कैंप में 125 से अधिक लोगों को विश्वकर्म योजना का लाभ पहुंचाया गया है। 150 से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ पहुंचाया गया है जिसके तहत एक परिवार ₹500000 तक का मुफ्त इलाज करवा सकता है। 60 से अधिक लोगों के लोन के फॉर्म भरे गए हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत 100 से अधिक लोगों के जीरो बैलेंस के बैंक खाता खुलवाए गए हैं। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं का भी लाभ कैसे लिया जाए इसकी जानकारी लोगों को दी गई है।
Related Articles
- 5 बार कुर्की वारंट आरोपी गिरफ्तार4 hours ago
- अनूपगढ़ पुलिस ने उठाया बड़ा कदम4 hours ago
- (no title)6 hours ago
- मासिक धर्म एवं स्वास्थ्य कार्यशाला का हुआ आयोजन6 hours ago
URL Copied