

अमरपाटन-विवाह कार्यक्रमो के मद्देनजर नजर आज खाद्य विभाग और राजस्व विभाग,नगर परिषद टीम ने सतना रॉड स्थित दूध डेरी पर मारा छापा,खोवा, पनीर,दूध सहित अन्य खाद्य पदार्थों का लिया गया बड़ी मात्रा में सेम्पल,मौके पर तहसीलदार रामदेव साकते,सीएमओ सुषमा मिश्रा,खाद्यान्न अधिकारी अभिषेक गौर,उपनिरीक्षक आकाश बागड़े,पुलिस बल सहित नगर परिषद का अमला रहा मौजूद।