A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

अम्बेडकरनगर: बिना फिटनेस सड़क पर दौड़ रही थी एसी स्लीपर बस

वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर

अकबरपुर नगर के निकट नेशनल हाईवे पर जो एसी स्लीपर बस दो दिन पहले हादसे का शिकार हुई वह बिना फिटनेस ही कई दिन से सड़क पर दौड़ रही थी। चालक से लेकर मालिक तक को इसकी कोई परवाह नहीं थी तो वहीं कई जिलों और दोनों प्रांत का परिवहन विभाग भी बेफिक्र बना रहा। आजमगढ़ से चलकर दिल्ली तक प्रतिदिन चलने वाली श्रीराम ट्रैवल्स की बस बीते शनिवार की रात अकबरपुर नगर के बाहरी हिस्से में नेशनल हाईवे पर सम्मोपुर के निकट हादसे का शिकार हो गई थी। सड़क के किनारे गड्ढे में पलट जाने के चलते एक यात्री की मौत हो गई थी जबकि 25 लोग घायल हो गए थे। हादसा इतना भीषण था कि समूचे जिला प्रशासन को आधी रात तक घटना स्थल से लेकर जिला अस्पताल तक जुटना पड़ा।

हादसे को लेकर कई तरह की बातें सामने आईं। कुछ का कहना था कि हाईवे पर बने गड्ढों के चलते हादसा हुआ तो कुछ लोग के अनुसार एक वाहन को बचाने के प्रयास में यह स्थिति उत्पन्न हुई। इन सबके बीच अब जो सबसे बड़ी बात सामने आई वो यह है कि हादसे का शिकार हुई बस की फिटनेस बीते तीन मार्च को ही समाप्त हो गया था। ऐसे में यह एसी स्लीपर बस बिना फिटनेस ही यात्रियों को लेकर रोज पिछले सात दिनों से सड़क पर फर्राटा दौड़ रही थी। बस के कागजात जांच की सुध आजमगढ़ से लेकर अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, लखनऊ और प्रदेश के अन्य जनपदों समेत दिल्ली के परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी नहीं हुई। इसे बड़ी चूक और लापरवाही माना जा रहा है।

हालांकि अब जिले के परिवहन विभाग ने इसकी पूरी रिपोर्ट मुख्यालय को भेजा है। वहीं जिला प्रशासन ने भी शासन को इससे जुड़ी रिपोर्ट भेज दी है। एआरटीओ वीडी मिश्र ने बताया कि तीन मार्च को ही बस की फिटनेस खत्म हो चुकी थी।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!