अंबेडकर नगर, नहीं हुई सुनवाई तो डीआई ओएस कार्यालय का होगा घेराव
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज अंबेडकर नगर

अंबेडकर नगर,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक बृहस्पतिवार को अकबरपुर नगर में हुई। इसमें कहा गया कि प्रतिमाह वेतन से कटने वाली राशि का ब्योरा खाते में नहीं दिख रहा है। इससे शिक्षकों में उहापोह की स्थिति बनी हुई है।कहा गया कि यदि 31 मार्च तक संबंधित राशि का ब्यौरा खाते में नहीं दिखा तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में डीआईओएस कार्यालय परिसर में धरना दिया जाएगा।
जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षकों के वेतन से प्रतिमाह एनएसपी कटता है। बीते कुछ माह से इस राशि का ब्यौरा खाते में नहीं दिख रहा है। इसे लेकर कई बार जिम्मेदारों से शिकायत दर्ज कराई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। इससे इस राशि के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा कि वह खाते में जा भी रही है या नहीं।
सुशीलकांत दुबे, डॉ. केपी राय, संजय तिवारी, सूर्यप्रताप सिंह, ऋषिकेश सिंह, रवि सिंह व सुनील तिवारी ने कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को कोई सुनने वाला नहीं है। कई प्रकार की समस्याओं से शिक्षक संघर्ष कर रहे लेकिन जिम्मेदार कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। तय किया गया कि यदि 31 मार्च तक संबंधित राशि खाते में नहीं जुड़ी तो अप्रैल के प्रथम सप्ताह में डीआईओएस कार्यालय का घेराव करने के साथ ही परिसर में धरना दिया जाएगा। बाद में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने डीआईओएस को ज्ञापन भी सौंपा।