
जौनपुर।शाहगंज, नगर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित विद्यालयों में अपनी सुमार रखने वाले सेंट थॉमस इंटर कॉलेज की सड़कों का कोई हाल जानने वाला नहीं है। इस विद्यालय ने अतीत में न जाने कितने राजनेता, उच्च अधिकारी,IAS, PCS,शिक्षाविद को जन्म दिया है। मगर आज उसी शिक्षा के मंदिर की सड़कें इतनी दुर्दिन के दिन देख रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली की ठीक ढंग से सफाई न होने के कारण नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है, अभी कल हल्की सी बरसात हो गई जिससे जिससे पूरी सड़क ही तालाब की मांनिंद हो गयी है। इसी गंदगी से होकर छोटे छोटे बच्चे आने जाने के लिए मजबूर है। कभी कभी आने जाने वाली गाड़ियों से गंदा पानी बच्चों के ऊपर चला जाता है या बहुत छोटे बच्चे कभी गिर भी जाते हैं जिस कारण उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं।
आपको अवगत कराते चले कि पिछले वर्ष जिस समय उपमुख्यमंत्री का शाहगंज महोत्सव में आने का कार्यक्रम था उस समय आनन फानन में थोडी़ बहुत मरम्मत करके छोड़़ दिया गया था, उसके बाद उसकी कोई खोज खबर नही ली गई। यह सड़क सबसे ज्यादा राजकीय महिला महाविद्यालय से लेकर भारत गैस एजेंसी तक खराब हो चुकी है।
दूसरी तरफ सेंट थॉमस चौराहे पर किसी प्रकार का गति अवरोधक न होने के कारण बच्चें तथा बड़े दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। काफी समय से लोगों की मांग हो रही है इस चौराहे पर एक गति अवरोधक बना दिया जाए।मगर आज तक एक बोर्ड नहीं लगा हैं जिस पर लिखा गया हो आगे *विद्यालय है कृपया धीरे चले*।इसी चौराहे से होकर छ: विद्यालयों के बच्चे गुजरते हैं।
1: पूर्वांचल शिक्षा निकेतन
2: प्राइमरी पाठशाला
3: राजकीय महिला महाविद्यालय
4: जूनियर हाई स्कूल
5: कस्तूरबा गाधीं आवासीय बालिका विद्यालय
6-, सेंट थॉमस स्कूल रोड
7-,भारत गैस एजेंसी