चौकीदार ने आदिवासी युवक को बंधक बनाकर की मारपीट
मप्र में आदिवासियों के ऊपर अत्याचार व मारपीट रुकने का नाम नहीं ले रही है

मंडला मध्यप्रदेश में आए दिन आदिवासियों को मारपीट का सामना करना पड़ रहा है ऐसा ही मामला मंडला जिले के मोतीनाला थाना क्षेत्र सामने आया है तारीख 10 और 11 की रात यहां पर एक आदिवासी युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने की गंभीर आरोप लगे हैं चौकीदार व उसके लडको की मारपीट से पीड़ित आदिवासी यवक और उसके साथी ने बताया हम लोग रविवार को मंगली शादी कार्यक्रम में गए थे रात्रि के समय हम लोग घर जाने के लिए बाहर खड़े थे वहीं पर एक ट्रक वाला खड़ा था तो हमने उससे गुटखा मांगा इतनी देर में मंगली फॉरेस्ट नाके का चौकीदार अकल सिंह बंजारा निकल कर आया और हमसे गली गलौज करने लगा इस दौरान उसके तीनों लड़के आ गया और हमे बहुत मारा फिर फॉरेस्ट नाका के कमरे मे ले गए और रात भर आदिवासी युवक वीरेंद्र उईके के साथ मारपीट की सुबह होने पर जैसे तैसे हम उसके चंगुल से छुड़ा कर थाने गए लेकिन वहां पर हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी गई बड़ी मसख्त के बाद मोतीनाला थानाप्रभरी हमारी रिपोर्ट लिखी लेकिन आज तक आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हुई है साथ ही पीड़ित युवकों ने बताया चौकीदार अकल सिंह बंजारा व उसके लड़के आदतन अपराधी है लेकिन क्षेत्रीय नेताओं के संरक्षण की वजह ये लोग हमेशा बचते आ रहे हैं