Uncategorized

महिला पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार के विरोध में निकाली रैली

झारसुगुड़ा भुवनेश्वर में काम करने वाली एक महिला पत्रकार और फोटोग्राफर से एक पूर्व मंत्री ने अपने सरकारी आवास में मानवीय व्यवहार और हमले की उड़ीसा पत्रकार संघ से संबद्ध झारसुगुड़ा जिला पत्रकार संघ ने गहरी चिंता व्यक्त की है और घटना की उचित जांच कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया है और राज्य में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की है जिला संघ की ओर से जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष रितेशशर्मा महासचिव अर्थत्राड़ साहू संघ के सलाहकार जीवन मोहती, बसंत जेना सेखर बीसी, त्रिलोचन दास और संजय पाणिग्रही रवि साहू देवस बख्शी, विक्रम महापात्र, प्रीतम पांडा प्रकाश प्रमुख, अजय शर्मा, दिलेश्वर बाग, बराड़,
संजय बाहुबली बालेंद्र सहित अन्य सदस्यों ने जिलाधीश की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिला अध्यक्ष किशोर चंद्र स्वाई को सौपा है।

Related Articles

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!