
अयोध्या।
सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने एक्स पर पोस्ट किया।
अवधेश प्रसाद की जीत पर ट्रोल कर रहे लोगों को जवाब दिया।
ये जीत प्रभु श्रीराम एवं बजरंगबली की जीत- पवन पांडे,
जो इस विजय के खिलाफ वो रामविरोधी हैं- पवन पांडे,
ये जीत प्रभु श्रीराम के विचारों की जीत है – पवन पांडे,
सोनू निगम जैसे चाटुकार को बताना चाहता हूं- पवन पांडे,
बीजेपी ने अयोध्या में एयरपोर्ट के नाम पर जमीन ली-
उनका सही मुआवजा नहीं दिया,लोगों ने संघर्ष किया- पवन,
रामपथ के नाम पर मकान, दुकान तोड़ दिए गए- पवन,
सरकार ने उनका मुआवजा भी नहीं दिया – पवन पांडे,
पवन पांडे ने सोनू निगम को सत्ता का चाटूकार कहा, श्रीराम की जनता ने भाजपा का अहंकार तोड़ा – पवन