A2Z सभी खबर सभी जिले की

रूद्रपुर में विकास कार्यों को शीघ्र मिलेगी गतिःशिव

रूद्रपुर: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा रूद्रपुर नगर की कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करने के बाद अब यहां की विकास योजनाओं के कार्यों में तेजी आयेगी। पत्रकारों से बातचीत करते विधायक शिव अरोरा ने कहा कि कुछ लोग पिछले काफी समय से हल्ला मचा रहे थे कि गांधी पार्क का अस्तित्व समाप्त किया जा रहा है। जबकि वास्तव में गांधी पार्क के सौंदर्यीकरण लिए शासन स्तर पर वार्ता चल रही थी। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित साह ने 5-50 करोड़ की लागत से गांधी पार्क में हाने वाले सौंदर्यकरण कार्य का शिलान्यास किया। जिसके तहत पार्क के बेसमेंट में पार्किंग व ऊपर खुले मैदान में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके अलावा गांधी पार्क के 40 प्रतिशत हिस्से में भव्य भवन का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि सिडकुल में काम करने वाली महिलाओं के लिए 126 करोड़ की लागत से दो छात्रवास ट्रांजिट कैम्प रोड पर झील के सामने व ग्राम फूल सुंघा में बनाए जायेंगे। श्री अरोरा ने कहा कि इसके अतिरिक्त पीएसी परिसर में 47-59 करोड़ की लागत से 108 आवासों का निर्माण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि नगर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से वार्ता की थी जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया था। अब इस योजना में 35 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रथम चरण में इंद्रा चौक से डीडी चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण किया जायेगा। दूसरे चरण में सड़क के दोनों ओर की जगह को खाली कराया जायेगा ताकि जाम न लगे जबकि तीसरे चरण में डीडी चौक से अटारिया मोड़ तक के मार्ग को चौड़ा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि गांधी पार्क को पूरी तरह से गंदगी से मुक्त बनाया जायेगा तथा एक मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा जिसमें लगभग 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इस दौरान केके दास, सुशील गाबा, मनोज छाबड़ा, संदीप राव, राजेश जग्गा, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!