टांगिया से गले में वारकर निर्दयी पिता नें पुत्र को उतरा मौत के घाट

सारंगढ़//जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के सरिया थाना गाँव लुकापारा(सा) में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, की प्रार्थी कृष्णा कुमार साहू साकिन लुकापारा थाना सरिया नें दिनाँक 25/06/2024 को थाना सरिया में उपस्थित होकर बताया की मेरे भतीजा फणीन्द्र साहू उम्र 26 वर्ष को उसके पिता जटाधारी नें कुल्हाड़ी से गले में वार करके भतीजा फणीन्द्र की हत्या कर दी हैं की,
मृतक पुत्र फणीन्द्र साहू
प्रार्थी की सूचना पर अपराध क्रमांक 99/24 धारा 302 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना तत्काल घटनास्थल पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी जटाधारी साहू पिता सुदर्शन साहू उम्र 53 वर्ष साकिन लुकापारा थाना सरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने बताया की उसका लड़का मृतक फणीन्द्र शराबी प्रवृति का था था आये दिन शराब पीकर पुरे परिवार को गाली गलौच, लड़ाई झगड़ा करते रहता था समझाने पर भी नहीं मानता था कल दिनांक 24/06/2024 को शाम 06:00 बजे शराब पीकर पुरे परिवार को गाली गलौच कर रहा था | उसे समझाने पर वह घर से बाहर चला गया |
आरोपी पिता जटाधारी साहू
तकरीबन रात में 12:00बजे आकर फिर से घरवालों से लड़ाई झगड़ा करने लगा | फणीन्द्र द्वारा लड़ाई झगड़ा करने के बाद बरामदे में सो जाने के बाद वह गुस्से में आकर 2:30 बजे घर में रखें कुल्हाड़ी से फणीन्द्र के गले में कई बार वार कर उसकी हत्या कर दिया | आरोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया |