
रायपुर के एक कारोबारी को सोमवार की सुबह 11 बजे गोली मारने से पहले राजस्थान के कुख्यात बिश्नोई गैंग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का दावा है कि आरोपितों को दो और व्यापारियों की सुपारी दी गई थी। झारखंड में कोयला ट्रांसपोर्टिंग का डेढ़ सौ करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है। वर्ष 2022 में कोरबा के कोयला कारोबारी से अमन साहू गैंग ने रंगदारी टैक्स मांगा था। नहीं दिए जाने पर कोरबा के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित कार्यालय के बाहर लगे कांच में एक शूटर ने गोली चला दी थी। पुलिस इस मामले में कुछ आरोपितों को गिरफ्तार भी कर चुकी है। बताया जा रहा है कि अमन साहू गैंग ने अब इस व्यापारी की सुपारी बिश्नोई गैंग को दे दिया है। उधर रायगढ़ के भी एक कोयला कारोबारी बिश्नोई गैंग के निशाने पर है। बताया जा रहा है कि एक-एक कर दोनों ही व्यापारियों को निशाना बनाने का लक्ष्य पकड़े गए आरोपतो का था। यह बात सामने आने से राज्य के बड़े कारोबारी में हड़प्पा मच गया है। पुलिस की भी चिंता सुरक्षा को लेकर बढ़ गई है।