
प्रेस विज्ञप्ति
*थाना अमरपाटन जिला मैहर*
* दिनांक 26.05.24 *
**क्रूरता पूर्वक ट्रक से अबैध रुप से पशुओ का परिवहन करने वाला चालक पकड़ा गया **
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन , श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार वैश्य एवं SDO(P) अमरपाटन शिव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन के0पी0 त्रिपाठी के नेतृत्व में आरोपियो पर नकेस के तारतम्य में ट्रक मे क्रूरता पूर्वक भर कर अबैध रुप से पशुओ का परिवहन करने वाला चालक ट्रक सहित पकड़ा गया ।
*घटना का विवरणः*- आज दिनांक 26.05.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि गोरसरी पहाड़ तरफ से भैस से लदे हुये ट्रक क्रमांक UP70FT0973 अमरपाटन तरफ आ रहा है । सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतु टीम गठित कर नादन टोला ब्रिज के पास चेकिंग लगाई गई जो उक्त नंबर का ट्रक आते दिखाई दिया । जिसे रोकवाया जाकर चालक से उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम दीपक कुशवाहा उर्फ अंश कुशवाहा पिता रामाश्रय कुशवाहा उम्र-28 वर्ष निवासी ग्राम गोरा थाना अमरपाटन जिला मैहर (म.प्र.) हाल ग्राम वीरनई थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना का होना बताया । उक्त ट्रक शकील कुरैशी पिता जमील कुरैशी निवासी बुढार शहडोल का होना बताया । ट्रक के पिछले भाग मे लपेटे हुये कपड़े को हटवाया जाकर देखे जाने पर काफी संख्या में भैसे ठूस ठूस के भरी हुयी पायी गयी , उनके आपस में घूमने के लिये उचित स्थान नही था,क्रूरतापूर्वक भरे हुये पाये गये । मौके पर ही भैसो को नीचे उतारकर गिनती की गई जो कुल 19 नग भैस जिसमे 08 नग पड़ा, 11 नग भैंस जीवित अवस्था में पाये गये आरोपी चालक दीपक कुशवाहा व ट्रक मालिक शकील कुरैशी का कृत्य कृत्य पशुओ के प्रति क्रूरता अधि.1960 की धारा-11 (घ) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा-66/192(ए) ,81/177, 3/181 के तहत दण्डनीय पाये जाने से आरोपित ट्रक क्रमांक- UP70FT0973 के चालक दीपक कुशवाहा से ट्रक , तथा ट्रक में क्रूरतापूर्वक भरे हुये भैस के जीवित पड़वे 08 नग एवं 11 नग भैंस कुल 19 नग को समक्ष साक्षीगण के जप्त कर मवेशियो को अस्थाई रुप से गौशाला गोरा मे रखवाया गया है । वापसी पर अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया है ।
जप्ती
ट्रक क्रमांक UP70FT0973 कीमती 10 लाख रुपये
19 नग मवेशी कीमती 03 लाख रुपये ।
*सराहनीय भूमिका*
निरी0 के0पी0 त्रिपाठी, उनि0 आकाश बागड़े, सउनि0 राजेन्द्र मिश्रा, आर. 896 विकाश शिवहरे
आर. 368 जितेन्द्र सिंह, आर0 549 दिलीप ओझा, आर0 219 उत्कर्ष वर्मा