A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेदेश

होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ शहरवासियों के सहयोग से गया बंद सफल रहा-कांग्रेस

” होल्डिंग टैक्स वृद्धि के खिलाफ शहरवासियों के सहयोग से गया बंद सफल रहा _ कॉंग्रेस ”
नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार एवं गया नगर निगम द्वारा मनमाने ढंग से गया शहर के 80 हजार मकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के टैक्स में दुगुना, तिगुना तक वृद्धि करने से लोगों में भयानक आक्रोश है।
आज मकान एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के टैक्स वृद्धि के खिलाफ कॉंग्रेस पार्टी, युवा कॉंग्रेस, ए न एस यू आई, कॉंग्रेस सेवा दल के संयुक्त तत्वावधान में गया कि महान जनता के समर्थन में संपूर्ण गया स्वत स्फूर्त बंद रहा, जिसके लिए कॉंग्रेस पार्टी ने गयावासियों को अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू ने कहा कि आज के गया बंद को सफल बनाने हेतु सुबह 9: 30 बजे गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन मिश्रा, प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, पूर्व पार्षद सह पार्षद प्रतिनिधि वार्ड 41 शशि किशोर शिशु, युगल किशोर सिंह, विपिन बिहारी सिन्हा, जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कॉंग्रेस सेवा दल के प्रदेश महासचिव सह गया प्रभारी अमरजीत कुमार, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष दामोदर गोस्वामी, गया शहर प्रखंड 01 के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, गया नगर निगम कर्मचारी संघ के संजीत सिंह, गया जिला आई टी सेल अध्यक्ष मोहम्मद अजहरुद्दीन, बाबूलाल प्रसाद सिंह, मोहम्मद नवाब अली, मोहम्मद ताज़ उद्दीन , के वी सी के अध्यक्ष मुनी लाल सिंह, बुद्ध प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार निराला, शिव कुमार चौरसिया, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार उर्फ चुल्लू मालाकार, मोहम्मद शामिल आलम, आदि अपने, अपने हाथों में झंडा, बैनर, तख्ती लेकर बिहार सरकार एवं गया नगर निगम होल्डिंग टैक्स वापस लो, हर जोर जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा है, गया की जनता जिंदाबाद आदि नारों को बुलंद करते हुए गया समाहरणालय के पास से शांतिपूर्ण जुलूस निकाला जो केदारनाथ मार्केट, प्रधान डाकघर, जी बी रोड, कोतवाली, टावर चौक, धामिटोला , गोदाम, टिकरी रोड, आजाद पार्क, रामना रोड में घंटों घूम, घूम कर लोगों से बंद करने की अपील करते रहे।
गया समाहरणालय एवं टावर चौक पर नेताओं ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गया नगर निगम अपने आंतरिक संसाधनों से आमदनी बढ़ाने हेतु जनता को दोहन करने के बजाय निगम की अकूक स्थायी संपत्तियों जैसे केदारनाथ मार्केट, कठोकर तालाब सहित शहर के सभी 53 वार्डों में खाली पड़े जमीन पर मार्केट काम्प्लेक्स सहित अन्य व्यवसायिक केंद्र बना कर करोड़ों, करोड़ किराया मिलेगा, जिससे निगम के कर्मचारियों को वेतनमान दिया जा सकता है।
नेताओं ने कहा कि सन 2021 से नगर विकास एवं आवास विभाग के पत्र के आलोक में गया नगर निगम आनन-फानन में सड़कों का गलत वर्गीकरण कर होल्डिंग टैक्स मनमाने ढंग से बढ़ा दिया तथा उस बढ़े टैक्स 50 प्रतिशत से ज्यादा लोगों से वसूल भी लिया, अब जब गयावासि का विरोध शुरू हुआ तब स्थानीय गया के विधायक व सूबे के काबीना मंत्री शहर के चंद लोगों को निगम प्रशासन एवं नगर विकास मंत्री से मिलवा कर मामले को लीपापोती कराना चाहते हैं, परंतु कॉंग्रेस पार्टी टैक्स वृद्धि वापस कराने हेतु गया से पटना, सहित विधानमंडल तक लड़ाई लड़ेगी, जब तक टैक्स वृद्धि वापस ना हो जाये, था वसूले गए ज्यादा टैक्स लौटाया या मिन्हा नहीं कराती है।
भवदीय
विजय कुमार मिट्ठू

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया

वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!