
बानसूर के रामबाग परिसर स्थित बिहारी दास मंदिर में आयोजित श्री शिव महापुराण कथा के शुभारंभ से पूर्व आज एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस पावन यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सिर पर कलश धारण कर शामिल हुईं, जिससे नगर में भक्ति और उत्सव का अद्भुत माहौल बना।
यह यात्रा बानसूर के प्रमुख मार्गों से गुजरती हुई कथा स्थल तक पहुँची, जिसमें महिलाएं “ॐ नमः शिवाय” और “हर हर महादेव” के जयघोष करती रहीं। कलश यात्रा का उद्देश्य शिव महापुराण कथा के पवित्र वातावरण की स्थापना एवं जनभागीदारी को प्रकट करना है।
कार्यक्रम का आयोजन श्री श्री 108 पूर्ण दास महाराज के दिव्य सान्निध्य में किया जा रहा है।मंदिर समिति एवं स्थानीय श्रद्धालुओं द्वारा प्रसादी, जल सेवा व बैठने की समुचित व्यवस्था की गई है। आयोजकों के अनुसार यह सप्ताह भर चलने वाला आयोजन सावन के पावन माह में क्षेत्रवासियों को आध्यात्मिक अनुभूति प्रदान करेगा। इस मौके पर पूर्ण दास महाराज, अमरनाथ त्यागी, पंडित मदनलाल शास्त्री ,समाजसेवी और राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष अजय यादव (गुरुजी), अशोक मिश्रा, यजमान हजारीलाल यादव, विमला देवी पूर्व पंच, संजय सैन प्रधान सैन समाज ,रोहिताश सैनी ,धर्मपाल सैनी ,किशन पंसारी, महेश सैनी ,श्रीराम सैनी ,कथा वाचक संदीप शांडिल्य आदि उपस्थित रहे।