
तहसील- हरैया विकासखंड- परसरापुर अंतर्गत ग्रामसभा- जीतीपुर के नवीन परती गाटा संख्या 298 मि.ग्राम समाज की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध रूप से छप्पर रखकर काब्जा कर रहे थे जिसको लेकर गांव के कुछ लोगो द्वारा दिनांक 08-04-2023 को उप जिलाधिकारी- हरैया तथा राजस्व विभाग को शिकायत की गई थी लेकिन ग्रामसभा के ही अमरनाथ ,दुधनाथ पुत्रगण रामकरन व उनके परिवारजनों के द्वारा उक्त नवीन परती की जमीन पर अवैद्य रूप से छप्पर आदि रखकर निर्माण कर लिऐ है
जबकि हल्का लेखपाल द्वारा भूमि का सीमांकन करके उपरोक्त नवीन परती की जमीन पर राजस्व की धारा लगा दी गई थी
जिसके बाद भी राजस्व प्रसाशन की सहायता से अवैध निर्माण कर उक्त दबंगों द्वारा कर लिया गया है ।
आखिरकार बडा सवाल यह उठता की पूर्व मे विपक्षी के ऊपर राजस्व धारा लागने के बाद भी वह सरकारी भुमि को काब्जा करने से क्यों नही डर रहा है ।
उक्त जमीन पर बाबा का बुलडोजर कब चलेगा ।