
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट
गढ़वा से
अपनी साली की हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर गढ़वा शहर के सहिजना मोड़ स्थित अंबेडकर चौक के पास आमरण अनशन पर बैठे गुलाम जिलानी अंसारी से एआईएमआईएम के गढ़वा रंका विधानसभा के प्रत्याशी डॉ एम एन खान ने मुलाकात किया।
वहीं उनकी मांगों का समर्थन किया। इस अवसर पर डॉक्टर में खान ने कहा कि गुलाम जिलानी अंसारी की साली दुलदुलवा गांव निवासी नूरसबा बीबी की हत्या 14 जून 2023 को कर दी गई थी। लेकिन पुलिस प्रशासन के द्वारा अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं की गई है। जो पुलिस विभाग की लापरवाही को दर्शाता है।उन्होंने कहा कि मृतका की तीन बच्चे हैं। मृतका की हत्या होने के बाद इन बच्चों की परवरिश करना काफी मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि गुलाम जिलानी अंसारी अपनी मांगों को लेकर पिछले 6 मार्च से अनशन पर बैठे हुए हैं।लेकिन अभी तक जिला प्रशासन के द्वारा कोई सुधि नहीं ली गई है। आमरण अनशन पर बैठने के कारण गुलाम जिलानी अंसारी के स्वास्थ्य पर भी असर पड़ रहा है।
डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि पुलिस प्रशासन अति शीघ्र इस मामले को लेकर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो ए आई एम आई एम पार्टी भी गुलाम जिलानी अंसारी के साथ धरना पर बैठेगी। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर पार्टी के जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, मंसूर अंसारी, पूर्व ब्लॉक प्रमुख फजिल अहमद आदि उपस्थित थे