औरैया में 131 जोड़ों ने लिए सात फेरे..,
धूमधाम से संपन्न हुआ सामूहिक विवाह समारोह

औरैया में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत ककोर स्थित तिरंगा मैदान में कुल 135 जोड़े दांपत्य सूत्र बंधन में बंधे। उक्त अवसर पर 131 जोड़ों को हिंदू रीति रिवाज से तथा 04 जोड़ों का निकाह पढ़ा गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने उक्त अवसर पर कहा कि इन जोड़ों ने अपने-अपने जीवनसाथी को चुनकर आगे सुखमय जीवन व्यतीत करने का रास्ता ढूंढा है जो अपने सुखमय जीवन को साथ रहकर व्यतीत करेंगे। उन्होंने नव दांपत्य को वस्त्र आदि देते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा शादी के दौरान रुपये 35000 कन्या के बैंक खाते में जमा किया जाता है रुपये 10000 की पायल, बिछिया, वस्त्र, बर्तन तथा रुपये 6000 अन्य व्यवस्थाओं पर व्यय किया जाता है। उक्त अवसर पर जिला विकास अधिकारी करुणापति मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी कामिनी गौतम सहित खंड विकास अधिकारी व शादी के जोड़ों के अभिभावक आदि उपस्थित रहे।