A2Z सभी खबर सभी जिले की

दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस ( समर कैंप )

मॉडर्न गुरुकुल पब्लिक स्कूल हरपालपुर

दिनाँक 19/05/2025 और 20/05/2025 को दो दिवसीय वार्षिक खेल दिवस ( समर कैंप ) का आयोजन मॉडर्न गुरुकुल पब्लिक स्कूल हरपालपुर (हरदोई )मे किया गया सबसे पहले दीप प्रज्वालित कर सरस्वती पूजन के साथ वार्षिक खेल दिवस का प्रारम्भ किया गया सबसे पहले मार्चपास्ट के साथ रेडटीम ब्लू टीम ग्रीनटीम तथा येलो टीम ने मार्चपास्ट मे हिस्सा लिया जिसकी सलामी प्रवंधक विपुल सिंह ने ली इसके वाद कबड्डी प्रतियोगिता बालिका वर्ग मे काव्या की टीम ने ग्रीन टीम साक्षी की टीम को 21-18 से हराया जबकि जबकि फुटबॉल मे सुबी की ग्रीनटीम ने लक्ष्मी की येलो टीम को 4-3 के कड़े मुकाबले मे हराया बैडमिंटन मे येलो टीम की राशि ने रेड टीम की जान्वी को 25-12 के बड़े अंतर से हराया 100मीटर दौड़ मे प्रथम स्थान येलो टीम की लक्ष्मी दूसरा स्थान ग्रीन टीम की राशि तीसरा स्थान अन्यरा ने प्राप्त किया हॉडल दौड़ प्रतियोगिता मे जिसमे बहुत सारे टास्क को पार करते हुये लास्ट मे जम्प लगाकर फाइनल रेटिंग मे क्लास 5 के अक्षत यादव रेड टीम ने प्रथम स्थान ब्लू से गुरुबन्स ने दूसरा स्थान येलो टीम के हार्दिक ठाकुर ने अपने वर्ग मे प्रथम स्थान ग्रीन के नैमिष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया अपने वर्ग मे ग्रीन टीम के अयान्स सिंह ने बहुत बड़े अंतर से येल्लो टीम के सत्याश को हराया

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!