
हाल ही मे नोएडा के एक सोसायटी मे एयरकंडीशन के फटने से एक फ्लैट मेआग लग जाने की खबर सामने आई। ऐसे मे इससे होने वाले हादसे से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। गर्मी शूरू होते ही विंडो एसी या अन्य सभी की साफ सफाई कर फिल्टर की सफाई कर लेनी चाहिए। एसी के खुले हुए भाग को सीधे धूप पड़ने से हमेशा बचाना चाहिए। एसी के अंदरूनी हिस्से मे काॅइल को साफ रखना चाहिए। बाहर का तापमान 45-48 डीग्री होने पर एसी को 26-27 डीग्री पर सेट करके रखना चाहिए इससे कम सेट करनेपर तापमान के बाहरी स्तर पर 20-25 डिग्री नीचे लाने के लिए मशीन पर ज्यादा लोड पड़ सकता
है। साॅकेट को हमेशा एसी से दूर ही रखना चाहिए।