
वनांचल से हो रही थी लकड़ी तस्करी,वन विभाग ने की कार्रवाई
महासमुन्द – महासमुन्द जिले में सरायपाली वन विभाग की टीम ने लकड़ी तस्करी के एक मामले में वन विभाग की टीम ने बड़ी कार्यवाही की है और लकड़ी तस्करी में लिप्त दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है,, वन विभाग ने मीडिया को जारी किए एक प्रेस नोट में बताया है कि महासमुन्द जिले के सरायपाली वन परिक्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बेलटिकरी और सागरपाली के मध्य एक 407 वाहन में लकड़ी तस्करी की सूचना पर वाहन को घेराबंदी कर पकड़ा गया और वाहन की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में बेशकीमती ख़ैर लकड़ी परिवहन करते पाया गया, वाहन में दो लोग सवार थे जो उक्त लकड़ी ग्राम मल्दामाल से ओडिशा के प्रशांत ढाबा तक लकड़ी का परिवहन कर रहे थे। बहरहाल उक्त लकड़ी को वाहन सहित जप्त कर भारतीय वन अधिनियम की अलग अलग धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है, बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में वन परिक्षेत्र अधिकारी प्रत्युश तांडे सहित डिप्टी रेंजर रविलाल निर्मलकर, मुकेश कुमार निषाद, ज्वाला प्रसाद, ललित पटेल, दिनेश प्रधान और वन कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।