
सतना – यह तथ्य सभी के लिए चिंता की बात है की पूरे विश्व में बंजर भूमि का निरंतर विस्तार हो रहा है । संयुक्त राष्ट्र के प्रयासों के बाद भी यह सिलसिला रुकता हुआ नहीं दिखता । इसका कारण कथित विकास है देश और दुनिया में सड़कों और भवनों के लिए अंधाधुन पेड़ों की कटाई तो हो रही है लेकिन उतने पेड़ नहीं लगाए जा रहे हैं । वही हमारा देश स्वच्छता में इंदौर से प्रेरणा नहीं लेता इस कारण
हमारा पर्यावरण बिगड़ रहा है । इन कामों में जनप्रतिनिधियों को अरुचि मामले को बिगड़ रही है । लेकिन इस मामले में रामपुर बघेलान के विधायक “विक्की भैया” स्वयं रुचि लेते हैं और समय-समय पर स्वच्छता सहित विकास कार्यों की समीक्षा करते हैं ।यही कारण है कि नगर पंचायत रामपुर बघेलान और कोटर स्वच्छता और विकास कार्य में जिले की अन्य नगर पंचायत से आगे है । शासन की रेटिंग इस बात को प्रमाणित करती है । विगत वर्षों में इन नगर पंचायतो को हरा भरा बनाने के उद्देश्य से बड़ी मात्रा में वृक्षारोपण किया गया है ।
इन विकास कार्यों का ही परिणाम है कि पहले नगरीय निकाय चुनाव फिर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बसपा का सफाया हो गया । आज आवश्यकता इस बात की है कि हम विधायक जी से प्रेरणा लेकर हम सभी अपने आहार व्यवहार, जीवन शैली को परिस्थिति अनुकूल ढाले और अपने सुखद हरित एवं समृद्ध भविष्य का निर्माण करें ।