A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशफर्रुखाबाद

जनरल स्टोर में शार्ट सर्किट से लगी भीषण आग

फर्रुखाबाद (संवाददाता )  : मंगलवार को तड़के शार्ट सर्किट से जनरल स्टोर में भीषण आग लग गयी| जिसमे लगभग 18 लाख रूपये का माल जलकर राख हो गया| सूचना के लगभग एक घंटा बाद पंहुची दमकल नें कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया|
कोतवाली फतेहगढ़ के जेएनवी रोड निवासी विवेक मिश्रा की भोजपुर विधायक नागेन्द्र राठौर के आवास के निकट जनरल स्टोर की दुकान है। इस दुकान में विवेक मोबाइल का भी काम करते है। दुकान में बिक्री के लिए होली का सामान भी खरीद कर रखा था| मंगलवार अहले सुबह दुकान में धुंआ निकलता देखकर आस-पास के लोगों नें जानकारी दुकानदार विवेक मिश्रा को दी। जिसके बाद विवेक मिश्रा मौके पर परिजनों सहित आ गये| आस-पास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये| सूचना दमकल को दी गई। लगभग एक घंटे के बाद दमकल मौके पर पंहुची और काफी मशक्कत के वाद आग पर काबू पाया। दुकानदार विवेक का कहना है कि आग में तकरीबन 18 लाख का सामान जल कर रखा हो गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS
Back to top button
error: Content is protected !!