
*📲 मोबाइल चोरी के बाद 5 लाख की साइबर ठगी, लापरवाही पड़ी भारी🛑*
➤ विजयनगर महुआखेड़ागंज, काशीपुर निवासी छत्रपाल सिंह का मोबाइल 23 मई को रास्ते में गिर गया।
➤ उन्होंने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट करीब एक महीने बाद, 24 जून को दर्ज कराई।
➤ तब तक साइबर ठग मोबाइल नंबर से नई यूपीआई आईडी बनाकर एक्टिव हो चुके थे।
➤ जुलाई में दो बैंक खातों से कुल ₹5,33,498 रुपए ठगों ने निकाल लिए।
➤ मोबाइल में बैंक पासबुक की फोटो और जरूरी दस्तावेज होने से ठगों को मदद मिली।
➤ जैसे ही छत्रपाल ने डुप्लीकेट सिम निकाली और मोबाइल चालू किया, ट्रांजेक्शन का पता चला।
➤ उन्होंने तुरंत बैंक खाते बंद कराए लेकिन तब तक बड़ा नुकसान हो चुका था।
➤ आईटीआई थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
📢 सतर्कता ही सुरक्षा 📢
➤ मोबाइल गुम हो जाए तो तुरंत पुलिस को सूचना दें और रिपोर्ट दर्ज कराएं।
➤ अपने बैंक और मोबाइल कंपनी को तुरंत जानकारी दें, ताकि सिम व खाते ब्लॉक हो सकें।
➤ मोबाइल में पासबुक, आधार, पैन जैसे दस्तावेजों की फोटो न रखें।
➤ यूपी आई और अन्य फाइनेंशियल ऐप्स को पासवर्ड या बायोमेट्रिक लॉक से सुरक्षित करें।
🔐 साइबर अपराध से बचने के लिए सतर्क रहें और दूसरों को भी जागरूक करें।