
मिर्ज़ापुर थाना लालगंज कलवारी ट्रक और बाइक टक्कर
ट्रक और बाइक की जबरदस्त टक्कर में बाइक सवार 02 युवक की हुई मौत, 01 अन्य गंभीर रुप से घायल,बहन की विदाई कराने के बाद घर वापस जा रहे थे बाइक सवार,एक बाईक पर तीन लोग थे सवार, अनियंत्रित ट्रक ने सामने से मारी जोरदार टक्कर, ट्रक से कुचल कर एक की मौके पर ही हुई मौत, दो गंभीर रूप से घायलों को पीएचसी पटेहरा से मंडलीय चिकित्सालय किया गया रेफर रास्ते में 01 और की भी हुई मौत,थाना संतनगर के लालगंज कलवारी रोड पर पटेहरा में हुआ भीषण हादसा ।