
अंबेडकरनगर आसमान से बरसती आग के बीच रविवार को हीट स्ट्रोक का शिकार हुए सात लोग जिला अस्पताल पहुंचे। इन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।तापमान में दिन प्रतिदिन हो रही वृद्धि के बीच रविवार को भी दिन का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पार कर गया।
इसके साथ ही लगभग पूरे दिन गर्म हवा के थपेड़े चले। इससे लोग घर से निकलने की हिम्मत नहीं जुटा सके। इसी का नतीजा रहा कि सड़कों व प्रमुख बाजारों में लगभग पूरे दिन सत्राटे का माहौल रहा।
इस बीच गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है। रविवार को हीट स्ट्रोक का शिकार हुए सात लोग जिला अस्पताल में भर्ती हुए। लगातार हो रही उल्टी के बीच सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इस बीच सीएमएस डॉ. ओमप्रकाश ने लोगों से अपील की कि हीट स्ट्रोक से बचने के लिए घर से बाहर निकलने पर सिर व चेहरे को कपड़े से ढके रहें। शरीर में पानी की कमी न होने दें। यदि तबीयत बिगड़े तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करें।