
गंगसर जेतौ तारीख 22 /07/2025 पत्रकार -कमल कुमार तंवर) (बुग्गी)8591685254
गंगसर जेतौ मे शिव रात्रि के पावन पर्व पर गंगोत्री,। गौमुख , हरिद्वार से पावन गंगाजल कांवड़ के रूप मे लेकर आज जैतो में पहुंचे कावड़ियों के स्वागत में शहर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया था और लोगों का सैलाब उमड़ा हुआ था हर और बम भोले बाबा के जय कारों की गुंज सुनाई दे रहीं थीं जगह जगह खाने पीने की व्यवस्था की गई थी शहर वासियों में भारी उत्साह था सुन्दर सुन्दर जाकिया माहौल को और भी चार चांद लगा रही थी कल सुबह शिवलिंग पर कावडियों के द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा शहर के सभी मन्दिरों में कालू राम की बगीची, हनुमान मंदिर, डेरा बाबा बालक नाथ भटिंडा रोड़, पंच मुखी हनुमान मंदिर, रामदेव मंदिर, और भी अन्य मंदिरों में भगवान शिव के भक्तों द्वारा जल अभिषेक किया जाएगा और रात्रि को तमाम मंदिरों में भगवान शिव का जागरण किया जाएगा