रामपुर बाघेलान-बहेलिया भाट संगम ढावा के बगल से जाते हुए यादव बस्ती के सामने शासकीय भूमि पर कई दिनों से हो रहा अवैध उत्खनन,स्थानीय प्रशासन मौन रामपुर बाघेलान नगरपरिषद के वार्डो मे भी कई स्थानों पर अवैध उत्खनन कर मिट्टी बिक्री करने का मामला प्रकाश मे आया है, जल्द होगे खुलासे।