सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ एनएसएस (NSS)2024 कैम्प का समापन |
जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैम्प के अंतिम दिन पूर्व जिला प्रमुख एवं महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री नैनाराम जानी की अध्यक्षता में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजना किया गया

सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ हुआ एनएसएस (NSS)2024 कैम्प का समापन |
संवाददाता : कोजराज परिहार/जैसलमेर।
स्थानीय विद्यालय राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय जैसलमेर में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष कैम्प के अंतिम दिन पूर्व जिला प्रमुख एवं महिला आयोग सदस्य श्रीमती अंजना मेघवाल एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्री नैनाराम जानी की अध्यक्षता में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजना किया गया | इस मौके पर शिक्षा विभाग के अधिकारी करणदान रतनू एवं भामाशाह माया व्यास ने राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई | सात दिवसीय कैम्प में भाग लेने वाले स्वयं सेवको को स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये एवं कैम्प के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओ यथा मेहंदी ,वाद-विवाद एवं रंगोली प्रतियोगिता के विजेताओ को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया |कार्यक्रम का संचालन एवं व्यवस्थापन अध्यापिका रश्मि बल्लानी के द्वारा किया गया | विद्यालय के कार्मिक मोहम्मद यूसुफ,विनोद छंगाणी ,बूटाराम, अरुणा व्यास, सुधा चौधरी, अंजलि भाटी,मोहन लीलड , परमेश्वरी सोनी, सुरेंद्र सिंह एवं पूजा हरवानी ने सात दिवसीय विशेष कैम्प से जुड़े अनुभवो को आगंतुओ के समक्ष साझा किया | एनएसएस प्रभारी कुसुम ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया।