
पोकरण 14.अप्रैल बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती को लेकर हर साल की तरह इस साल भी रविवार को पोकरण में 10.वी जिला लेवल पर सामाजिक जागरूकता प्रतियोगिता डॉ बी आर अम्बेडकर सेवा संस्थान द्वारा आयोजित की गई जिसमे कुल 145 छात्र छात्राओं ने भाग लिया मेघवाल समाज न्याति नोहरा में यह परीक्षा आयोजित की गई जिसमे तीन अलग अलग पारियों में पेपर हुआ 14 अप्रैल को बाबा साहब बी आर अम्बेडकर की जयंती पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा इस मौके पर आयोजनकर्ता मांगीलाल लीलावत,भवर लाल केलावा ,दानाराम गोमट , नरेश कुमार देवपाल , बी आर बारूपाल शामिल रहे