A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorized

राहगीर को बचाने के चक्कर में पुलिया से टकराईं कार

धार जिला ब्युरो गोपाल रावडिया की रिपोर्ट

राहगीर को बचाने मे पुलिया से टकराई कार
धार। इंदौर अहमदाबाद फोर लेन पर मांगोद के समीप स्थित खाकेडी फाटे पर राहगीर को बचाने मे एक कार अनियंत्रित होकर पुलिया से तकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रत्यशदर्शियों के अनुसार रोड क्रास कर रहे एक विक्षिप्त व्यक्ति को बचाने मे सरदारपुर की ओर जा रही कार क्रमांक जी जे 20 ए एच 4391 अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। टककर इतनी तेज थी की गाड़ी मे लगे एयर बेग खुल गये। कार मे सवार परिवार के चार लोग थे जो बुरी तरह घायल हुए है राहगीरों एवं ग्रामीणों ने मोके पर पहुंचकर 108 एम्बूलैंस को सूचना दी ओर गाड़ी लाक होने की वजह से कांच फोड़कर घायलों को निकाला गया। टककर इतनी तेज थी कि करीब 20 फिट दूर तक गाडी का मलबा बिखर गया। घायलों को धार चिकित्सालय रेफर किया गया।

AKHAND BHARAT NEWS

AKHAND BHARAT NEWS

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!