
विदिशा। आज विदिशा में पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव की पूर्व बेला में भगवान झूलेलाल मंदिर में दीप प्रज्वलित कर भव्य एकता संदेश यात्रा वाहन रैली निकाली गई ।वाहन रैली में डीजे पर भगवान झूलेलाल जी के भजनों का आनंद लेते हुए बड़ी संख्या में दो पहिया वाहनों के साथ समाज की समस्त युवतियां, महिलाएं, पुरुष, बच्चे,युवा, वरिष्ठ गण सहित सभी वर्ग के सदस्यों ने भाग लेकर रैली को सफल बनाकर एकता का संदेश दिया।
नगर के कई स्थानों पर वाहन रैली का पुष्पवर्षा के साथ स्वागत किया गया साथ ही शरबत, पानी की व्यवस्था भी की गई।
रैली का प्रारंभ समाज पुरोहित पंडित राकेश महाराज द्वारा शंखनाद तथा स्वस्तिवाचन करके किया गया।
पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष दीवान मंगतानी एवं महामंत्री मनोज पंजवानी के नेतृत्व में रैली निकाली गई तथा समस्त युवाओं ने रैली की व्यवस्थाएं संभाली।
यह वाहन रैली सिंधी कॉलोनी भगवान झूलेलाल मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर बस स्टैंड, नीमताल हॉस्पिटल रोड, माधवगंज, निकासा, तिलक चौक, बड़ा बाजार, डंडापुरा से होती हुई वापस सिंधी कॉलोनी झूलेलाल मंदिर में भगवान झूलेलाल जी की आरती के साथ समापन की गई कार्यक्रम पश्चात प्रसादी, स्वल्पाहार तथा छाछ वितरण कराया गया।
इस वाहन रैली में पूज्य सिंधी पंचायत के सभी सम्मानीय सदस्य भारतीय उपस्थित रहे।
पूज्य सिंधी पंचायत विदिशा द्वारा सभी का हृदय से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।