
नशा के कारोबारी पर थाना अमरपाटन पुलिस का प्रहार
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मैहर श्री सुधीर अग्रवाल के निर्देशन श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मुकेश कुमार बेस्ट एवं एसडीओपी अमरपाटन शिवकुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अमरपाटन केनेतृत्व में नशे के कारोबार से जुड़े आरोपी पर की गई कार्रवाई
घटना का विवरण:-आज दिनांक 305 24 को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की भरत प्रजापति पिता श्यामलाल प्रजापति उम्र 38 वर्ष निवासी नादान टोला का अपने घर में गांजा बिक्री के लिए रखा है जो वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम गठित की जाकर दबिश दी गई जो आरोपी के घर कब्जे से एक झोले के अंदर मादक पदार्थ गाजा बजानी 475 ग्राम प्राप्त हुआ जो उपरोक्त आरोपी के विरुद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस के तहत कार्रवाई की गई
आरोपी:-भरत प्रजापति पिता श्यामलाल प्रजापति उम्र 38 वर्ष
निवासी नादान टोला थाना अमरपाटन जिला मैहर
जप्त माल:-गांजा बजनी 475 ग्राम कीमती 4000
सराहनी भूमिका
निरीक्षक के पी त्रिपाठी थाना प्रभारी अमरपाटन उप निरीक्षक कन्हैयालाल वर्मासहायक उप निरीक्षक समरजीत कॉल सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा आरक्षक 896 विकास शिवहरे महिला आरक्षक 66 विमल त्यागी