
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसार आलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ के चैनपुर प्रखन्ड के BDO को वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया बता दें कि कल 30/5/2024 को देर रात लोकसभा चुनाव को लेकर केंवा नहर के पास वाहन चेकिंग चलरहा था उसी क्रम में चैनपुर प्रखन्ड के BDO अपने नीजी वाहन से आरहे थे तभी पुलिस वालों ने रोका तो गाड़ी सोलो कीया मगर जब पुलिस गाड़ी के करीब पंहुची तो पुलिस वालों को घायल करते हुए उन्होंने गाड़ी की स्पीडी बढ़ाकर भागने लगे तभी मौके पर मौजूद कैमूर DSP ने पीछा कर पकड़ लिया जिसमें पुलिस वाले ज़ख्मी भी होगये जब मेडिकल जांच कराया गया तो पाया गया की शराब पीकर गाड़ी चलारहे थे जिसमें गाड़ी जप्त कर लिया गया और चैनपुर प्रखन्ड के BDO बृजभूषण सिंह को गिरफतार कर लिया गया