
रिपोर्टर:- मनमोहन गुप्ता कामां
राजस्थान के डीग जिले के कामां कस्वा निवासी भाजपा के जिला सह संयोजक मनोज गुर्जर ने एक कॉलोनी के आम रास्ते के लिए लाखों रुपए की जमीन दानपत्र में लिखकर तीर्थराज विमालकुंड पर बाबा रामधनदास को सोपी ! हम आपको बता दे कि इससे पहले भी मनोज गुर्जर के परिवार के सदस्यों ने भी कामां में बन रहे नवीन बस स्टैंड, काशी विश्वनाथ मंदिर, नरसिंह मंदिर ,गुर्जर धर्मशाला के लिए भी जमीन दान की है! जिसके उपलक्ष्य में कॉलोनी वासियों ने मनोज गुर्जर का सम्मान दुपट्टा शॉल व मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया ! कार्यक्रम में बाबा रामधन दास,बख्तावर गुर्जर, सोरेन गुर्जर, पप्पू गुर्जर,छोटू, हरचंद, हरवीर, रामवीर व अन्य कॉलोनी वासी उपस्थित रहे !