
ललितपुर तहसील ब्लाक जखौरा के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सैरोन खुर्द में 133 वा जन्म जयंती समारोह ग्राम सैरोन खुर्द में बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ संविधान के बारे में रहकर मनाया गया जिसमें उपस्थित मुख्य अतिथि आर डी बर्मा जिला अध्यक्ष बामसेफ विशिष्ट अतिथि शब्बीर खान मंसूरी व अतिथि सतनाम सिंह ग्राम प्रधान श्रीमती रामदेवी व सामाजिक कार्यकर्ता एड छाया सिंह यादव समिति संयोजक मलखान सिंह यादव समिति अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार समिति उपाध्यक्ष बीर अहिरवार समिति उपाध्यक्ष विनोद कुमार पन्त समिति उपाध्यक्ष जागभान अहिरवार समिति मंत्री गोपी लाल बरार समिति महामंत्री गोवन सहरिया समिति कोषाध्यक्ष राघवेंद्र सिंह समिति सचिव संजीव कुमार समिति सहसंयोजक राजेश यादव इत्यादि सभी लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती समारोह बड़ी हरसोलश के साथ 133 व जन्म जयंती मनाई गई जिला रिपोर्टर दिनेश कुमार प्रजापति ललितपुर